देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज पौड़ी में दूसरा और आखिरी दिन है. सीएम रावत ने अपने भ्रमण के दौरान कंडोलिया मंदिर के भी दर्शन किए और यहां भूमियाल देवता कंडोलिया का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम ने साफ किया कि एनसीसी अकादमी का निर्माण पौड़ी में ही होना प्रस्तावित है, उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि देवप्रयाग में कभी भी एनसीसी अकादमी के लिए जमीन नहीं तलाशी और न ही किसी तरह की घोषणा देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी बनाने को लेकर की गई है.
एनसीसी अकादमी का निर्माण पौड़ी में प्रस्तावित है
सीएम रावत ने साफ किया कि एनसीसी अकादमी का निर्माण पौड़ी में ही प्रस्तावित है. अभी कुछ विवादों के कारण अकादमी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है लेकिन जल्द ही ये विवाद निपटने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं मंडलीय अधिकारियों के मंडल मुख्यालय में गिने चुने दिन बैठने पर सीएम ने कहा कि अधिकारियों को पूरा मंडल देखना होता इसलिए गिने चुने दिन ही अधिकारी मंडल मुख्यालय पौड़ी में बैठते हैं.
अधिकारियों को अपने कार्य का निर्वहन करना चाहिए
सीएम रावत ने बताया कि हरिद्वार और देहरादून में कार्यभार अधिक होने के कारण मंडलीय अधिकारी मंडल मुख्यालय में नहीं बैठ पाते हैं. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत कार्यभार मंडलीय अधिकारियों के पास देहरादून और हरिद्वार के हैं. ऐसे में पहाडी जिलों को समय नहीं मिल पाता. अधिकारियों का रुख मंडल मुख्यालय पौड़ी अन्य पहाडी क्षेत्रो में कम होता है इस समस्या के निदान के लिए ही जिले के अधिकारियों को जिले के विकास कार्यो का जिम्मा दिया गया है. अधिकारियों को बखूबी अपने कार्य का निर्वहन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: