देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल यानी गुरुवार से दो दिवसीय पौड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे में सीएम यहां कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. 28 और 29 जनवरी को सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम रावत कल शाम कंडोलिया पार्क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वो यहां पर कंडोलिया टेका मार्ग पर चैरी ब्लॉसम के वृक्षों का रोपण भी करेंगे.
डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
सीएम रावत के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. आला अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को पूरी करने में जुटे हुए हैं. डीएम ने कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया और तेजी के साथ कार्य को समय पर पूरा करने को कहा है.
डीएम ने बताया कि पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए जिले में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में कंडोलिया पार्क को नए लुक के साथ पेश किया जा रहा है. इसके साथ ही पौड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिये हैरीटेज सड़क और मॉल रोड का शिलन्यास भी किया जाएगा.
कंडोलिया टेका मार्ग पर चैरी ब्लॉसम के वृक्षों का रोपण
उन्होंने आगे बताया कि सीएम 29 जनवरी को कंडोलिया टेका मार्ग पर चैरी ब्लॉसम के वृक्षों का रोपण भी करेंगे. बता दें कि नव निर्मित कंडोलिया पार्क को बच्चों के मनोरंजन का विशेष ख्याल रखकर निर्माण किया गया है. यहां बच्चों के लिए ओपन थियेटर बनाए गए हैं. इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी तैयार किए गए हैं. इस पार्क का निर्माण लकड़ी की नक्काशी शिल्पकला के साथ ही आधुनिक झूलों से किया गया है. इसके अलावा युवाओं के लिये स्केटिंग रैंप समेत कई मनोरंजन के आयाम यहां पार्क में खोले गये हैं.
ये भी पढ़ें: