CM योगी का 4 घंटे का कानपुर दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा के साथ करेंगे बिठूर महोत्सव का समापन
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को कानपुर दौरा है. अपने इस दौरे में सीएम योगी कई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे साथ ही बिठूर महोत्सव का समापन भी करेंगे.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रविवार को कानपुर के लिए है. सीएम योगी कानपुर शहर में तकरीबन 4 घंटे तक रहेंगे. शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान उनकी मौजूदगी रहेगी. कई योजनाओं, परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी. वहीं कानपुर के बिठूर घाट पर आयोजित बिठूर महोत्सव में शामिल होकर उसका समापन भी सीएम योगी के द्वारा ही होना है.
मेट्रो के कार्यों का भी सीएम योगी समीक्षा करेंगे. चुनीगंज कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में अभी से जुट गए हैं. 23 मार्च का दिन कानपुर में सीएम के कई कार्यक्रमों से व्यस्त रहने वाला है.
रविवार को कानपुर में सीएम योगी का दौरा
रविवार को सूबे के मुखिया सुबह 11 बजे कानपुर में वया हेलीकॉप्टर लैंड होंगे. उनके अलग अलग कार्यक्रमों को देखते हुए उनके रूट को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम की ओर से 320 सफाई कर्मियों को तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है. कानपुर पुलिस लाइन से लेकर गंगा घाट बिठूर तक सड़कों को साफ कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बात की जाए तो वो पुलिस लाइन सुबह 11 बजे उतरेंगे. जिसके बाद सबसे पहले वो चुन्नी गंज क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे. कार्यों की प्रगति पर नजर डालें. इसके बाद उन्हें 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ एक सामूहिक बैठक में हिस्सा लेना है. जिसमें शहर की तमाम समस्याओं, राजनीतिक मुद्दों और कानून व्यवस्था पर जिक्र किया जाएगा.
सीएम योगी बिठूर महोत्सव में भी करेंगे शिरकत
ये बैठक तकरीबन दो घंटों तक सरसैया घाट के नवीन सभागार में चलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर में बैठकर बिठूर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचेंगे. जहां उनका समय निर्धारित है. 3.30 बजे तक मुख्यमंत्री महोत्सव में रहकर वहां मौजूद कलाकारों से मुखातिब होंगे. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पर आधारित प्रदर्शनी का आनंद लेकर शहर से विदाई लेंगे.
इन कार्यों के बीच सीएम सर्किट हाउस में बन रहे सुइट्स की प्रगति पर भी नजर डालेंगे. मधना और अनवरगंज एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ शहर की प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग जिनसे यातायात प्रभावित होता है, उस पर भी नजर डालते हुए उनकी समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने, वहां उन्नाव के परियर से गंगा पुल जोड़ने पर भी चर्चा इस दौरे का प्रमुख हिस्सा रहेगा.
कई योजनाओं पर सीएम योगी की लगेगी मुहर
कई अधूरी योजनाएं सीएम के कानपुर आने के बाद तेजी पकड़ती भी नजर आ सकती है. वहीं सीएम योगी के इस दौरे का उद्देश्य राजनीति भी माना जा रहा है. क्योंकि हाल ही में जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान भी हुआ था, जिसके मद्देनजर उनसे मुलाकात भी होनी है और जिन चेहरों को इस बार जिलाध्यक्ष पद से विदाई दी गई है, उनके अंदरखाने से होने वाले विरोध और आपसी कलह को भी खत्म करने की जुगत सीएम योगी के द्वारा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- हरदोई: 5 लाख में बेचे गए मासूम बच्चे आंध्र प्रदेश से बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

