कोरोना की रोकथाम पर सीएम योगी का नोडल अफसरों को निर्देश, रोज रिपोर्ट भेजें सीएम ऑफिस
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना की स्थिति पर निगाह बनाये रखे हुये हैं. रविवार को उन्होंने सूबे के सभी जिलों के कमिश्नर, डीएम समेत तमाम अधिकारियों के साथ बातचीत की.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम, सीएमओ, कप्तानों और नोडल अफसरों से बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नोएडा और आगरा में टीमवर्क से कोरोना पर काबू पाने में अच्छी सफलता मिली है.
रोज भेजें कोरोना रिपोर्ट
साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों को कोरोना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए.
12 से 15 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग
सीएम योगी ने कहा कि एक कोविड संक्रमित मरीज पाए जाने पर कम से कम 12 से 15 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करें. होम आइसोलेशन के मरीजों से निरंतर संवाद बनाए रखें. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को वर्चुअल आईसीयू की सुविधा हर जनपद में L2, L3 अस्पताल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट का अनुपात 1:3
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट का अनुपात 1:3 रखा जाए. कांटेक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस को और बेहतर करें. L2 और L3 अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं. लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव दर को एक फीसद से नीचे लाया जाए. प्रयागराज में कोविड डेडीकेटेड बेड की संख्या में वृद्धि किये जाने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें.