मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बजट की तारीफ, कहा- 'आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप'
केंद्रीय बजट 2021-22 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिये आज केंद्रीय बजट पेश कर दिया. उत्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि सभी वर्गों का ख्याल रखते हुये बजट बनाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
सीएम ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, ''वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा''।
एमएसएमई सेक्टर में होंगे रोजगार के अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि, अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करेगा.वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2021
कोरोना काल में विकासोन्मुखी बजट सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि, कोरोना के कारण आज जब विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकटग्रस्त हैं, उस संक्रमण काल में इतने व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन।अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करेगा। आभार मा. प्रधानमंत्री जी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2021
अर्थव्यवस्था के लिये मील का पत्थर साबित होगा अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा.कोरोना के कारण आज जब विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकटग्रस्त हैं, उस संक्रमण काल में इतने व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन। निःसंदेह यह बजट सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2021
ये भी पढ़ें. Budget 2021: बजट को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बातअंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2021