लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बिहार में चुनाव प्रचार का दूसरा दिन है. इस दौरान वे 3 जगह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित कर शुरुआत करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री योगी बिहार के तरारी में रैली को संबोधित करेंगे. इसके करीब 2:30 बजे वह पटना के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पटना से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों में भी जुटे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को बुलंदशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिरोही के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.


कल से हुई प्रचार की शुरुआत
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार से बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पहले दिन उन्होंने कैमूर से चुनावी प्रचार की शुरुआत की. इसके बाद सीएम योगी ने अरवल और रोहतास में जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि ये इलाके यूपी से सटे हैं.


कुल 18 सभाएं करेंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में कुल 18 सभाएं करेंगे. इस दौरान सीएम योगी की जनसभा वहां कराए जाने की योजना जहां पीएम नरेंद्र मोदी की रैली नहीं हो रही है. उल्लेखनीय है कि यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने सबसे पहले बिहार का दौरा किया था. उन्होंने दरभंगा के राज मैदान में रैली की थी.


ये भी पढ़ेंः
मथुराः 23 साल पहले झगड़े में हुई थी तीन लोगों की मौत, जिला अदालत ने 6 को सुनाई उम्रकैद की सजा


एटाः मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी पुलिस, घर-घर जाकर कर रही जागरूक