UP News: उत्तर प्रदेश में 23 जून के बाद मंत्री एक बार फिर से सभी 18 मंडलों के दौरे पर जाएंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा है कि दौरों पर जाएं तो सिर्फ उतना ही ना देखें जो अधिकारी दिखाना चाहते हैं. कई बार अधिकारी व्यवस्था को बेहतर दिखाने के लिए अलग से ऐसी तैयारियां करके रखते हैं, जिनसे लगे की योजना पर बेहतर अमन हो रहा है.


क्या दी नसीहत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को सतर्क रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की रिपोर्ट नहीं बल्कि जनता का फीडबैक जरूरी है. जनता से रिपोर्ट लें की धरातल पर योजना कितनी पहुंची है. आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के बाद फिर से मंत्रियों के मंडलीय दौरे होंगे. 23 जून के बाद अगले मंडलीय दौरों की तारीख तय होगी. सूत्रों के अनुसार सीएम ने कहा जिन योजनाओं को अंतर विभागीय सहयोग से विस्तार दिया जा सकता उनको चिन्हित कर काम किया जाए.


Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर उठे सवाल तो BJP सांसद वरुण गांधी ने किया ये ट्वीट, पूछा- आपकी क्या राय है?


योजनाओं को लेकर कही ये बात 
सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाएं अलग-अलग विभाग संचालित कर रहे हैं. अगर उन्हें एक साथ लाया जाए तो इसका फायदा लोगों को ज्यादा मिलेगा. सभी मंत्रियों को देखना होगा कि उनके विभाग की किस योजना में किसी अन्य विभाग की कौन सी योजना जुड़ जाए तो परिणाम ज्यादा सार्थक होंगे. अगर इस तरह की कोई योजना लगती है तो संबंधित मंत्री से इस संबंध में बात करें. इसके अलावा वे संबंधित अधिकारियों से बातचीत करें और योजना को विस्तार दें. 


ये भी पढ़ें-


Rampur By Election: 'मेरे ऊपर ताजमहल और कुतुबमीनार की चोरी का केस लिखवाते', जानें- आजम खान ने ऐसा क्यों कहा?