लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के छठें दिन प्रश्नकाल के दौरान डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जवाब दिया कि पेट्रोलियम और एलपीजी पर लगने वाले टैक्स को यूपी सरकार कम नहीं करने जा रही है. उन्होंने कहा कि डीजल पर 17.48 प्रतिशत, पेट्रोल पर 26 फीसदी और रसोई गैस पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता है.
जो जिस भाषा मे समझेगा, उसी भाषा मे समझाएंगे- योगी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं परसो भी सदन में प्रश्नकाल में आया था तो देख रहा था कि सदस्यों की तरफ से प्रश्न हो रहे थे. कोरोना के बारे में चर्चा हो रही थी. ये सबसे बड़ी त्रासदी है. दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त हो गई. लेकिन हम पीएम मोदी के आभारी हैं जिनके निर्देशन में हमने दो स्वदेशी वैक्सीन दी. साथ ही मित्र देशों को भी आपूर्ति हो रही है. वैज्ञानिकों को धन्यवाद, दो और वैक्सीन आ रही हैं. यही देश पहले भी था लेकिन नेतृत्व के साथ देश कैसे बदल जाता है वो देख सकते हैं.'' सीएम ने विपक्ष के शोर पर कहा कि जो जिस भाषा मे समझेगा उसी भाषा मे समझाएंगे. सुनने की आदत डालिये, गर्मी मत दिखाइए. सदन में आचरण रखिये.
हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया- CM
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया. मार्च 2020 में पहला केस आया था. हमारे पास सुविधा नहीं थी. हमने टेस्ट के लिए सफदरजंग भेजा था लेकिन जब हमारे पास सामान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों से पैसा आया, सीएसआईआर से पैसा आया, संगठनों से पैसा आया, तब तक काफी हद तक सुधार हुआ.
सीएम ने कहा कि मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं जिनको इस दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी. जो भी उत्तर प्रदेश में आया वो भूखा-प्यासा नहीं रहा. उसे भोजन भी मिला, पानी भी मिला. जनता का सहयोग रहा और किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ, उसे सम्मान मिला और हमने सुविधा दी.
ये भी पढ़ें-