Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) की रात दिल्ली स्थित AIIMS में निधन हो गया. पूर्व पीएम के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है.


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को राजनीति जगत के लिए बड़ी क्षति बताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.  अपने बयान में उन्होंने कहा, "डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं."


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों तथा समर्थकों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि!"


भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान- मायावती


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-"देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन होने की खबर अति-दुखद. भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान रहा, वे नेक इंसान थे. उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."


क्या बोले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय 


वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भावुक होते हुए एक्स पर लिखा- "सियासत में सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह सूचना बेहद पीड़ादायक है. आर्थिक सुधार, परमाणु समझौता और मनरेगा जैसी योजनाएं उनके दूरदर्शी और देश को समृद्धि के शिखर पर ले जाने वाली सोच का ही परिणाम थीं. यह देश उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा. भावभीनी श्रद्धांजलि."


'सिख-हिंदू को लड़ाने वालों से बचना होगा' वीर बाल दिवस पर सीएम योगी के इस बयान का किस ओर इशारा?