Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) का आज जन्मदिन हैं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम योगी उनके दीर्घायु होने की कामना की, बसपा सुप्रीमो आज लखनऊ (Lucknow) में इस अवसर पर पार्टी दफ़्तर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगी. पार्टी के दफ़्तर को भी नीले झंडों, पोस्टर और बैनरों से पाट दिया गया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है.'



केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात


सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बसपा नेता मायावती को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की ह‍ार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.'



अखिलेश यादव ने भी दी बधाई


बसपा सुप्रीमो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के क़यासों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा, 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'



आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. आज मायावती बीएसपी की ब्लू बुक, 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' भाग-19 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी. माना जा रहा है कि आज वो लोकसभा चुनाव को लेकर भी कोई बड़ा एलान कर सकती हैं.