UP News: आग लगने की घटनाओं पर सीएम योगी सख्त, हर तहसील में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के दिए निर्देश
UP Fire Service: सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले पांच सालों में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किये गये थे जिनमें से 30 बनकर तैयार हो चुके हैं और आज इनमें से 25 का लोकार्पण हो रहा है.
UP District: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों के लिए 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया, इसके साथ ही 25 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले दो सोलों में प्रदेश की हर तहसील में हर हाल में अग्निशमन केंद्र की स्थापना किया जाए. शुक्रवार को यहां लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सभागार में 25 अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तेजी से ऐसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके माध्यम से पूरे पुलिस बल की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके.
पांच साल में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती
उन्होंने कहा कि विगत पांच सालों में प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गयी है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई और प्रदेश में निवेश बढ़ा है. राज्य के बारे में लोगों की धारणा बदली है और प्रदेश के नौजवानों को रोजगार और नौकरियां मिलीं हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि आज प्रदेश में एक नया माहौल बना है और उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर बढ़ता हुआ देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है.
पांच सालों में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले दो सालों में हर तहसील में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना हर हाल में कर ली जाए. योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले पांच सालों में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किये गये थे जिनमें से 30 बनकर तैयार हो चुके हैं और आज इनमें से 25 का लोकार्पण हो रहा है.
इन जिलों में अग्निशमन केंद्र की स्थापना
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने जिन 18 जिलों के 25 अग्निशमन केन्द्रों का लोकार्पण किया, उनमें अतर्रा और नरैनी (बांदा), कोरांव (प्रयागराज), सिराथू (कौशाम्बी), कांठ (मुरादाबाद), मड़िहान (मिर्जापुर), कुलपहाड़ (महोबा), बांसगांव (गोरखपुर), दातागंज (बदायूं), बदलापुर, मड़ियाहू और केराकत (जौनपुर), घोरावल (सोनभद्र), जयसिंहपुर (सुलतानपुर), सकलडीहा (चन्दौली), जमनियां (गाजीपुर), कैसरगंज, पयागपुर और महसी (बहराइच), महराजगंज (रायबरेली), मऊ, मानिकपुर एवं राजापुर (चित्रकूट), शिकारपुर (बुलंदशहर) तथा पुरवा (उन्नाव) शामिल हैं.