CM Yogi Jinnah Spirit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार (28 अगस्त) को अलीगढ़ पहुंचे. सीएम योगी ने अलीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति-पत्र, उद्यमियों को ऋण, विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण और 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इनके अंदर लगत है 'जिन्ना' की आत्मा घुस गई है. जिन्ना ने देश को विभाजन करने के पाप किया था और इसलिए अंतिम समय पर घुट-घुट कर मरा था. ये लोग वही पाप आज कर रहे है, समाज को बांट रहे हैं. सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं. कट्टरवादी ताकतों को और उनके दुस्साहसों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
यूपी को समाजवादी पार्टी ने दंगा प्रदेश बना दिया- सीएम योगी
वहीं सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 'दंगा प्रदेश' बना दिया था. आज उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है. जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज वह देश का अग्रणी प्रदेश बन चुका है. इस सरकार में रोजगार सभी को मिल रहा है, भेदभाव किसी के साथ नहीं है. हमने 6.5 लाख नौजवानों को प्रदेश के अंदर नौकरी दी और 2 करोड़ से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया है.
कन्नौज-अयोध्या रेप कांड पर अखिलेश पर बरसे सीएम योगी
अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कन्नौज-अयोध्या रेप कांड का जिक्र कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि विकास में कोई क्षेत्र पिछड़ नहीं पाएगा, विकास द्वार-द्वार तक पहुंचेगा. देश के विकास में बाधक तत्वों को आगे नहीं बढ़ने देना है.