Civil Enclave of Kanpur Airport: उत्तर प्रदेश के कानपुर को नया सिविल एन्क्लेव मिल गया है. कानपुर एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया. उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबे समय से कानपुर में एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण की मांग की जा रही थी. आज एयरपोर्ट को आधुनिक, विस्तारित और जनता को समर्पित किया जा रहा है.
एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव जनता को समर्पित
नवनिर्मित टर्मिनल भवन में 8 चेक-इन काउंटर, 3 कन्वेयर बेल्ट और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. एक समय पर 300 यात्रियों को सेवाएं मिल सकेगी. निश्चित ही नया टर्मिनल कानपुर शहर और पूरे राज्य के लिए नए अवसरों का सृजन करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि विकास के इंजन को एक नई उड़ान मिलेगी. बता दें कि हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिल भवन के निर्माण की आवश्यकता बताई जा रही थी. निर्माण पूरा होने के बाद कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जनता को समर्पित कर दिया गया.
देश-प्रदेश के अन्य शहरों से कानपुर का हुआ संपर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी होने से ज्यादा विकास होता है. जहां कहीं भी कनेक्टिविटी का सुधार हुआ है, वहां नए उद्योग धंधे लगे हैं. नया टर्मिनल भवन 150 करोड़ की लागत से 6243 वर्ग मीटर में बनाया गया है. वर्तमान में कानपुर एयरपोर्ट का सीधा संपर्क मुंबई और बेंगलुरू से है. अब नई सुविधाओं के विकसित होने से कानपुर देश-प्रदेश के अन्य शहरों से जुड़ जाएगा. टर्मिनल में 150 कार पार्किंग की जगह और दो बस पार्किंग की जगह उपलब्ध कराई गई है. डिजाइनिंग में कानपुर की विरासत और संस्कृति का खास ध्यान रखा गया है.