बसपा चीफ के जन्मदिन पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?
Mayawati Birthday: बसपा सुप्रीमो मायावती आज 15 जनवरी को वो अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर सीएम योगी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन हैं. 15 जनवरी को वो अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर बसपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पार्टी की ओर से उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और उनके लंबी आयु की कामना की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी लिखा - 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.'
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2025
प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।@Mayawati
अखिलेश यादव ने भी दी जन्मदिन की बधाई
सीएम योगी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाईयां दी है. सपा अध्यक्ष ने लिखा- 'सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें.'
सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2025
बता दें बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जन्मदिन को आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज के दिन बसपा सुप्रीमो मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगी. बसपा इस बार मिल्कीपुर में चुनाव नहीं रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने समर्थकों को संकेत दे सकती हैं कि वो वोटिंग के दौरान उनका रुख किस तरह रहेगा.
इसके अलावा बसपा एक बार फिर से अपने संगठन को मज़बूत करने में जुटी है. बसपा आज से अपने मिशन-27 की शुरुआत करने जा रही है. 16 जनवरी को पार्टी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ संगठन के विस्तार, कैडर कैंप और पार्टी के साथ ब्राह्मण व अन्य जातियों को जोड़ने के लिए अभियान पर मंथन किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकती हैं.