Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन हैं. 15 जनवरी को वो अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर बसपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पार्टी की ओर से उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और उनके लंबी आयु की कामना की. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी लिखा - 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.' 



अखिलेश यादव ने भी दी जन्मदिन की बधाई
सीएम योगी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाईयां दी है. सपा अध्यक्ष ने लिखा- 'सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें.' 



बता दें बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जन्मदिन को आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज के दिन बसपा सुप्रीमो मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगी. बसपा इस बार मिल्कीपुर में चुनाव नहीं रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने समर्थकों को संकेत दे सकती हैं कि वो वोटिंग के दौरान उनका रुख किस तरह रहेगा. 


इसके अलावा बसपा एक बार फिर से अपने संगठन को मज़बूत करने में जुटी है. बसपा आज से अपने मिशन-27 की शुरुआत करने जा रही है. 16 जनवरी को पार्टी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ संगठन के विस्तार, कैडर कैंप और पार्टी के साथ ब्राह्मण व अन्य जातियों को जोड़ने के लिए अभियान पर मंथन किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकती हैं.