UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बजट सत्र का अंतिम दिन था. इस दौरान विधानसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के साथ मंत्री-विधायकों की ग्रुप फोटो ली गई. ग्रुप फोटो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फिर एक साथ नजर आए. हालांकि इस दौरान चाचा शिवापल सिंह यादव अगली कतार में नजर आए. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश विधानमंडल में शुक्रवार को पारित हो गया. इसके बाद, दोनों सदनों...विधानसभा और विधान परिषद... को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों की ग्रुप फोटो हुई. जिसमें सीएम योगी और अखिलेश यादव फिर एक साथ दिखाई दिए. सीएम योगी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के दोनों सदनों के माननीय अध्यक्षों एवं सम्मानित सदस्यों के साथ."




UP Politics: पीलीभीत में पहले BJP सांसद वरुण गांधी ने किया बड़ा दावा, फिर अपने ही बयान से पलटे


पास हुआ बजट
इससे पहले विधानसभा में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यूपी विनियोग विधेयक 2023 (प्रस्तावित बजट) पारित करने के लिए सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा. जिसे पूर्ण बहुमत मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पारित करने की घोषणा की. विधानसभा में खन्‍ना ने 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.


इस बार बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गयी हैं. विधानसभा से विनियोग विधेयक पारित होने के बाद विधान परिषद में भी यह पेश किया गया जिसे बहुमत के आधार पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने पारित करने की घोषणा की. इसके बाद दोनों सदनों में राष्ट्रगान के पश्चात सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गयी. विधानमंडल सत्र की शुरुआत 20 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद हुई थी.