UP Transfer Controversy: ट्रांसफर विवाद के बाद आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद, आलाकमान से होगी मुलाकात
UP Transfer Controversy: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर बीते दिनों से चल रहे विवाद के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली बुलाया गया है.
UP Transfer Controversy: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर बीते दिनों से चल रहे विवाद के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार की शाम दिल्ली (Delhi) जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार की देर शाम हो ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के भी शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली जाने बात सामने आई है.
यूपी में बीते दिनों हुए ट्रांसफर के बाद कई मंत्रियों के इस्तीफे की अटकलें आई थीं. इसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम शाम 6:30 बजे सीएम योगी दिल्ली जाएंगे.वहीं राज्य डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य गुरुवार रात दिल्ली पहुंच चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश खटीक भी केशव प्रसाद मौर्य के साथ दिल्ली गए हैं.
UP News: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन, PMO ने दिए जांच के आदेश
ये है चर्चा
इसके अलावा यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शुक्रवार की दोपहर तीन बजे दिल्ली जाएंगे. माना जा रहा है कि ये सभी पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे. यूपी में बीते दिनों हुए हालिया विवाद और उसके बाद इस्तीफे की अटलकों के बाद माना जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम चर्चा होगी.
बता दें कि यूपी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर बुधवार को सामने आई थी. वहीं इसके बाद आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के भी नाराज होने की अटकलें गुरुवार को चली. हालांकि मंत्री ने इन खबरों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें-