UP Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के लिए मुंबई (Mumbai) के दौरे पर गए थे. तब फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर 'बायकॉट बॉलीवुड' (Boycott Bollywood) वाले अभियान से भी मुक्ति दिलाने की अपील की थी. जिसके बाद अब सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है. 


सीएम योगी ने अभिनेताओं से कहा, "हमने आपके ही दो प्रतिनिधियों को संसद में भेजा है. हम आपकी इस चुनौती को समझ रहे हैं और जानते हैं कि क्या करना है. फिल्म समाज में एकजुटता लाने और देश की संप्रभुता के साथ ही राष्ट्रीय एकता के संरक्षण में काफी अहम है." वहीं गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इस संबंध में जानकारी दी. 


रवि किशन ने बताया, "बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है, और एक ग्रुप बॉलीवुड के खिलाफ है जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बॉलीवुड रोजगार और समाज परिवर्तन का माध्यम है."






UP Pre Board 10th-12th Date: यूपी में 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा की डेट घोषित, 16 से 20 जनवरी के बीच होगा एग्जाम


क्या बोले थे अभिनेता?
दरअसल, सीएम योगी से अग्रह करते हुए अभिनेता ने कहा था, "बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें. हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें." सुनील शेट्टी का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब बीते दिनों ही फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग को लेकर भारी विवाद हुआ था. जिसके बाद बायकॉट की मांग तेज हुई थी. 


सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से ये आग्रह उस वक्त किया जब मुंबई में मुख्यमंत्री अभिनेता और निर्देशकों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोग भी मौजूद थे.