UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पंचकुला पहुंचे. इस दौरान मंच पर ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात की. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सीएम और बीजेपी चीफ के बीच क्या बात हुई होगी.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेपी नड्डा से मिलने के लिए सीएम योगी खुद आते हैं. इसके बाद दोनों के बीच किसी गंभीर मुद्दे पर बात होती है. दोनों बात खत्म करने के बाद अपनी-अपनी जगह पर वापस चले गए.
माना जा रहा है कि सीएम योगी और जेपी नड्डा के बीच यूपी उपचुनाव को लेकर बात हो सकती है. बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री-नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह मेंकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में मौजूद रहे.
नायब सिंह सैनी के शपथ लेने के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बधाई दी. उन्होंने लिखा-नायब सिंह सैनी को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा आपके यशस्वी नेतृत्व में 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना साकार होगी।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किस मुद्दे पर की बात? सपा चीफ ने साफ की तस्वीर