Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिन पर बधाई देने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) ने शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी ने शनिवार को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है." वहीं मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें."
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष श्री अखिलेश यादव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ, भगवान श्रीराम आपको सदैव स्वस्थ प्रसन्न रखें और दीर्घायु करें." वहीं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं."
Uniform Civil Code को कांग्रेस ने बताया ‘डिवाइडिंग सिविल कोड’, कहा- 'लोगों को बांटना है एजेंडा'
मिल रही बधाईयां
वहीं सपा ने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है आप सदैव स्वस्थ रहें, शतायु हों और आपका स्नेहिल मार्गदर्शन हम सबको सदैव प्राप्त होता रहे."
बता दें कि अखिलेश यादव अभी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं, वे लगातार तीसरी बार सपा के अध्यक्ष बने हैं. 2014 में अखिलेश यादव को सपा की पहली बार बागडोर मिली थी. इसके बाद 2017 में उन्हें फिर से अध्यक्ष चुना गया. वहीं बीते साल सितंबर में तीसरी बार पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष चुना है. इसके अलावा अखिलेश यादव एक बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.