UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 2200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करते हुए प्रतापगढ़ की जनता का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या-सुल्तानपुर को जोड़ते हुए 4 लेन राजमार्ग का उपहार मिलने जा रहा है. अगले वर्ष परियोजनाओं से अयोध्या की यात्रा में फायदा मिलेगा.


प्रतापगढ़ को परियोजनाओं की मिली सौगात


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ के बाईपास का भी आज शिलान्यास होने जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की. कहा कि नितिन गडकरी की डिक्शनरी में 'ना' शब्द नहीं है. गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में पिछले नौ वर्षों के दौरान भारत की नई तस्वीर बनाई है.  उन्होंने आगे कहा कि आज प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज है. किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा. हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा आवास देने का काम किया. प्रदेश के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में 54 लाख पीएम आवास देने का काम किया गया. वैश्विक मंच पर आज भारत की छवि बदली है. जी 20 देशों के प्रतिनिधि वाराणसी आये हैं.


सीएम योगी ने की नितिन गडकरी की तारीफ 


विदेशी मेहमान वाराणसी एयरपोर्ट से फोर लेन की सड़कें देखकर अभिभूत हो गये. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आज काशी से लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ गये हैं. काशी की गंगा का अद्भुत नजारा विदेशी मेहमानों को देखने को मिला. आज का भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया को आकर्षित कर रहा है. भीषण गर्मी में केंद्रीय मंत्री गडकरी विकास की नई धारा बहाने आये हैं. प्रदेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास और बेहतर कानून व्यवस्था की नजीर बन गया है. अनैतिक काम को प्रदेश की सरकार ने रोक दिया. कानून व्यवस्था बेहतर नहीं होती तो ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में 35 हजार करोड़ के निवेश नहीं मिलते. डबल इंजन की सरकार नगर निकायों में ट्रिपल इंजन के साथ मिलकर काम करेगी. 


यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी तैयारी, मिल सकता है नया प्रभारी, बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष