लखनऊ. कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है. किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. बीजेपी किसानों के बीच अपनी छवि को और मजबूत करने के लिए यूपी में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. सोमवार को शुरू हुए इस किसान सम्मेलन का आज चौथा दिन है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ, बरेली, गौतमबुद्ध नगर और प्रयागराज में ये सम्मेलन किया जाएगा.
बरेली में सीएम योगी होंगे शामिल
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एल्डिको के मैदान पर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि सम्मेलन में हजारों किसान शामिल होंगे. सीएम योगी यहां किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे के बारे में बताएंगे.
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में होने वाले किसान सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह रहेंगे. सम्मेलन का आयोजन दादरी के बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा. वहीं, लखनऊ के बक्शी का तालाब में होने वाले किसान सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा शामिल होंगे. प्रयागराज में बीजेपी का किसान सम्मेलन शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर फूलपुर क्षेत्र में होगा. इस सम्मेलन में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल होंगे.
किसान आंदोलन का आज 22वां दिन
दिल्ली की कई सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ किसान अब भी डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है. आज किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगीय बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में कहा था कि वह कोई भी आदेश देने से पहले आंदोलनकारी संगठनों को भी सुनेगा.
ये भी पढ़ें: