(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुंछ आतंकवादी हमले में शहीद हुआ शाहजहांपुर का लाल, सीएम योगी ने किया बड़ी मदद का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान सरज सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. सीएम ने शहीद को श्रद्धांजलि भी दी है.
CM Yogi Adityanath Tributes to Martyr: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कल पांच जवान शहीद हो गए थे. इनमें से एक जवान सिपाही सरज सिंह यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवान सरज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सोमवार को शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, योगी ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है.
मुख्यमंत्री जी ने शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 11, 2021
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले श्री सरज सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने शहीद सरज सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और शहीद के परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी.
पांच जवान शहीद
बता दें कि पुंछ के सूरनकोट एलओसी से सटे इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद सेना के एक JCO और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: