Poverty Free State UP: उत्तर प्रदेश में अब एक भी गरीब नहीं होगा. यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जो गरीबी से मुक्त होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात का ऐलान किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर सीएम योगी ने यूपी को गरीब मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हरेक पंचायत के सबसे गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद उन्होंने मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जो जीरो पॉवर्टी स्टेट होगा. इसके लिए सरकार की ओर से पूरा रोड मैप तैयार किया गया है. सीएम योगी ने इस महाअभियान के रोड मैप के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि किस तरह से सरकार प्रदेश से गरीबी मिटाने पर काम करने जा रही है.
देश का पहले गरीबी मुक्त राज्य होगा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी को गरीबी मुक्त करने के लिए हर ग्राम पंचायत से संपर्क होगा और उसमें आने वाले 10-15 अति गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाएगा. जिसके बाद सरकार उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम करेगी. इसके तहत ग़रीबों को रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इन परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और मेडिकल सुविधा दी जाएगी और उनकी आय सुनिश्चित करने के भी प्रबंध किए जाएंगे.
इसके लिए ऐसे लोगों को चुना जाएगा जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर, भूमिहीन परिवार हैं. जिनके पास रहने के लिेए कच्चा मकान होगा. जिन परिवारों को कृषि परक आजीविका के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. या फिर जो लोग दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं और उनकी आय का कोई साधन नहीं है.
ऐसे परिवारों को चुनने के लिए तीन स्तर पर पारदर्शी चयन प्रक्रिया का इस्तेमाल होगा. हर चरण और हर स्तर पर चयन में शामिल अधिकारी और ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों की जवाबदेही तय होगी. इन मानकों के आधार पर ऐसे निर्धन परिवारों को चिन्हित करने के आदेश सभी जिलाधिकारियों को दे दिए गए हैं.
दलित के ऊपर पेशाब की! Video शेयर कर सपा बोली- 'योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल'