Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी. आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी. दिनांक 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाओं द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन (Rakshabandhan) इस बार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है.
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने महिलाओं को खास तोहफा दिया. इस दिन महिलाए उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) की सभी बसों में फ्री में सफर कर पाएंगी. सीएम धामी के निर्देश पर राज्य की महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी.
11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन बड़ी संख्या में बहनें अपने भाई के घर जाती है और उनकी कलाई पर राखी बांधकर लंबी आयु की कामना करती हैं वहीं दूसरी तरफ भाई भी हमेशा बहन की रक्षा करने का वचन देता है. उत्तराखंड और यूपी में पिछले साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
Noida Crime News: लड़की का नहाते समय शख्स ने छिपकर बनाया अश्लील वीडियो, पकड़े जाने पर किया सुसाइड