DA Increase in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी हुआ
DA Increase in UP: यूपी में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने बड़ा एलान कर दिया है. जुलाई 2021 से कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
लखनऊ: राज्यकर्मियों के लिए बड़ा उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा एलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत बढ़ाने की सदन में घोषणा की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, ये जुलाई 2021 से लागू होगा. इसके अलावा सीएम ने आंगनवाणी वर्करों को भी तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ाने का एलान किया.
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी बढ़ाने का एलान किया था. जिसके बाद यूपी के योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी.
State government has increased the dearness allowance of govt employees to 28% (as per the Centre's mandate) with the effect from July 2021. Government will enhanced honorarium to Anganwadi Workers/Anganwadi Helpers (AWWs/AWHs): CM Yogi Adityanath in State Assembly pic.twitter.com/oRSVpAIw9b
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2021
बता दें कि, प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है. कल ही सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों, रोजगार सेवकों, चौकीदारों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढ़ोत्तरी का रास्ता साफ कर दिया था. अब जल्द ही इनकी सैलरी बढ़ जाएगी.
यूपी में आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर राज्य भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इस घोषणा के बाद आंगनबाड़ी वर्करों को बड़ी राहत मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

