Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं 6 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके है. केवल सातवें चरण में मतदान होना बाकी है. जिसके लिए 1 जून को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के बाहर रहकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश व पंजाब के चुनावी दौरे पर रहे. सातवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने चार रैलियां की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ डिमांड देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार देखने को मिलती है.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोरखपुर से ही चुनावी दौरे के लिए निकले. उन्होंने पहली जनसभा हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर किया. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित कर उनके लिए वोट मांगा. इसके बाद योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा किया. इस चुनाव में भी सीएम योगी को अलग अलग प्रत्याशियों ने अपने यहां चुनाव प्रचार करने की डिमांड की जिस पर यूपी संगठन से लेकर राष्ट्रीय संगठन ने अलग-अलग सीटों पर उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भेजा है.

पंजाब में भी दो सीटों पर किया प्रचार
हिमाचल प्रदेश के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पंजाब गए. यहां उन्होंने आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के लिए उन्होंने जनता से जीत दिलाने की अपील की. सातवें चरण की आखिरी जनसभा योगी आदित्यनाथ लुधियाना लोकसभा सीट के लिए किया. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रवनीत सिंह बिट्टू को कमल निशान पर चुनाव में उतारा है. आपको बता दें कि सीएम योगी ने अब तक कुल 13 राज्यों में चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पत्नी के साथ बाबा नीम करौली के किए दर्शन