एक्सप्लोरर

CM Yogi Adityanath बोले, जाति के नाम पर बंटे तो दंगाई हावी होंगे, विपक्ष के मंसूबों को रोकना है तो एकजुट हो जाओ

CM Yogi Adityanath: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पहले महीनों कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब माहौल बदला है.

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन में हलवाई और कसौंधन समाज के लोगों से एकजुटता का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि, जाति के नाम पर अगर हम विभाजित होंगे तो दंगाई हावी होंगे और फिर प्रदेश में जो अराजकता पहले थी, फिर से हो जाएगी, जिसमें कोई भी जाति सुरक्षित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष के मंसूबों को रोकना है. उनकी साजिश से बचना है और एकजुट होकर रहना है. इस मौके पर विधायक संजय गुप्ता की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

जो राम के नहीं हो सकते, वह किसी काम के नहीं हो सकते 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में शांति सौहार्द आपसे बेहतर कोई नहीं दे सकता. याद करिए 2017 से पहले क्या स्थिति थी. 2 नवंबर 1990 में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती, अयोध्या में कोई राम भक्तों पर गोली चलाने का दुस्साहस नहीं करता. राम द्रोही हैं वो जिन्होंने वोट बैंक के लिए निर्दोष रामसेवकों पर बर्बर गोलीकांड करने का दुस्साहस किया. हम सब को हमेशा याद रखना होगा कि जो राम के नहीं हो सकते, वह किसी काम के नहीं हो सकते.

पहले गुंडा टैक्स वसूला जाता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि, भारत का व्यापारी समाज लक्ष्मी-गणेश की पूजा करता है. भारतीय समाज की व्यवस्था धर्म, अर्थ, काम मोक्ष में बंटा है. अर्थ का महत्व धर्म के अनुसार ही है और इसका प्रतिनिधित्व आप सब लोग करते हैं. अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी. आपका समाज निरंतर इसके लिए प्रयास करता है. समाज को नई दिशा देता है. आज कसौधन समाज और हलवाई समाज दोनों एक साथ यहां पर बैठकर अपनी बात कह रहा है. हम सब को देखना होगा कि शांति और सौहार्द के दुश्मन कौन हैं और जब भी सत्ता उनके हाथ में आएगी तो पेशेवर अपराधी, माफिया, संभ्रांत लोगों के सामने जीवन का संकट पैदा करेंगे. हमारी सरकार के साढ़े 4 साल में कोई माफिया खुलेआम नहीं घूम सकता, किसी व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता, पहले गुंडा टैक्स वसूला जाता था, लोगों की संपत्तियों पर जबरन कब्जा किया जाता था, जमीन हथिया ली जाती थी, कोई बोलता नहीं था.

पहले महीनों कर्फ्यू लगता था

पर्व और त्योहार जो कमाई के माध्यम थे, तब कर्फ्यू लग जाता था. सर्वाधिक मार व्यापारी वर्ग पर पड़ती थी. लेकिन साढ़े 4 वर्ष में आपने देखा पहले सत्ता का सरपरस्त बन कर जो माफिया प्रदेश के अंदर तबाही मचाते थे, आज जब उनकी तबाही सामने आ रही है तो उनके सरपरस्तों के हौसले भी पस्त होते दिखाई दे रहे हैं. हमने प्रदेश में कोई दंगा नहीं होने दिया, नहीं तो कोसीकला से लेकर मुजफ्फरनगर के दंगों की लंबी श्रंखला चली थी. महीनों कर्फ्यू लगता था. हमने प्रदेश के अंदर बेहतर माहौल देने का प्रयास किया. व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करके हर व्यापारी से कहा कि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए. 

वोकल फार लोकल 

सरकार आपको 10 लाख रुपये की सुरक्षा का बीमा कवर देगी. विश्वकर्मा श्रम बोर्ड के माध्यम से जितने भी ट्रेड हैं, उसमें 17 ट्रेड में हलवाई, विश्वकर्मा, स्वर्णकार इन सभी को जोड़ा गया है. उनकी निश्चित ट्रेनिंग, ट्रेनिंग के दौरान मानदेय, ट्रेनिंग पूरा होने पर टूल किट उपलब्ध हो और अगर उसे स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना है तो बैंक से लोन सस्ते में उपलब्ध कराना, शासन की तरफ से लोन में सब्सिडी उपलब्ध कराना, इस कार्य को भी सफलतापूर्वक किया. आपने ऐसे बहुत से लोग हैं जो प्रदेश के परंपरागत उद्योगों से जुड़े हैं. पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण परंपरागत उद्योग मृतप्राय हो रहा था. एक जनपद एक उत्पाद की प्रदेश सरकार की योजना 2018 में शुरू करके उसमें मार्जिन मनी देकर उसे आगे बढ़ाने, मार्केट के साथ तकनीकी के साथ सुविधा संपन्न करने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, दीपावली पर प्रदेश जनपद में दीपावली का 1 सप्ताह का मेला लगने जा रहा है. मेलों में स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जाएगा.

श्रीमती संजू देवी के पति हमारे कार्यकर्ता थे और जब उनकी निर्मम हत्या हुई थी, उस समय मैं स्वयं आंदोलन करने गया था. हम लोगों ने उस आंदोलन में बड़ी लड़ाई लड़ी थी. हम लोगों ने गिरफ्तारी दी थी. पिछली सरकारों में कानून का राज नहीं था. पेशेवर अपराधी और माफिया सिर पर चढ़कर निर्दोष लोगों को, वंचितों को, गरीबों को, व्यापारियों को पूरी तरह लूटने का काम करते थे. आज ऐसा नहीं है. माहौल बदला है. देश के अंदर, प्रदेश के अंदर, एक नए भारत का, नया उत्तर प्रदेश आगे चल रहा है.

वैक्सीन को लेकर लोगों में गलतफहमी पैदा की गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला था, बहुत सारे लोगों ने गलतफहमियां पैदा की. वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार किया. क्या यह लोग माफी मांगेंगे. इनसे पूछा जाना चाहिए. उन्होंने तब कहा था कि यह मोदी वैक्सीन है, बीजेपी वैक्सीन है, इसको नहीं लगाना चाहिए. दुष्प्रचार कर रहे थे. आज कोरोना उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य में पूरी तरह नियंत्रित है. मार्केट खुल चुके हैं. यह लोग नहीं चाहते थे मार्केट खुलें. यह चाहते थे भूख से लोग मरे. यह लोग चाहते थे अराजकता फैले. बीमारी से जनधन का नुकसान हो लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना को हराया. आज परिणाम सबके सामने है. 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में कोरोना पूरी तरह समाप्त है.

विपक्ष पर साधा निशाना 

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करना पड़ता वहां आंदोलन करने के साथ-साथ तमाम लोग प्रताड़ित हो गोलीकांड के शिकार हो यह स्थितियां में देखनी पड़ती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है. आपने केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई. नारा भी आपने दिया था, राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. आप ने नारा दिया. केंद्र और प्रदेश सरकार ने उसको हकीकत में बदला. अयोध्या में मंदिर बन रहा है. मंदिर का निर्माण कांग्रेस, सपा, बहन जी नहीं करतीं. ये तो मंदिर के विरोधी थे. इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. यह तमाम हथकंडे अपनाएंगे. एक देशद्रोही आपने देखा होगा, एक राजनीतिक दल के मुखिया से मिले. नारा देता था कि भारत के टुकड़े होंगे और वहां नारा देने के बाद उत्तर प्रदेश में भी आपने देखा होगा, उमर खालिद के परिवार के लोग आए थे. एक पार्टी से मिलने. प्रदेश और देश के लिए उनके मंसूबे अच्छे नहीं है लेकिन उनके मंसूबों को समय रहते ध्वस्त करने की आवश्यकता है और वो ताकत आती है आप लोगों से.

ये भी पढ़ें.

UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर के बाद अखिलेश यादव को जीत के लिए चाहिए "JS " फैक्टर

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

EXCLUSIVE: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की कनाडा में गोलीबारी कांड में गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक पूरी कहानी
खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की कनाडा में गोलीबारी कांड में गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक पूरी कहानी
Delhi Weather: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब 
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब 
काटने के बाद भी कैसे जिंदा रहता है केंचुआ? जान लीजिए जवाब
काटने के बाद भी कैसे जिंदा रहता है केंचुआ? जान लीजिए जवाब
2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं ये योजनाएं, हर महीने हो रही कमाई
2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं ये योजनाएं, हर महीने हो रही कमाई
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra New CM: फडणवीस की चर्चा..क्या निकलेगी पर्चा? | Devendra Fadnavis | Ajit Pawar | ShindeDhirendra Krishna Shastri News: सनातन पथ पर बाबा के '9 संकल्प' | ABP NewsAustralia: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर सरकार का बड़ा फैसला | ABP NewsAjmer Sharif Dargah: दरगाह के तहखाने में मंदिर के सबूत? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
EXCLUSIVE: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की कनाडा में गोलीबारी कांड में गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक पूरी कहानी
खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की कनाडा में गोलीबारी कांड में गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक पूरी कहानी
Delhi Weather: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब 
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब 
काटने के बाद भी कैसे जिंदा रहता है केंचुआ? जान लीजिए जवाब
काटने के बाद भी कैसे जिंदा रहता है केंचुआ? जान लीजिए जवाब
2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं ये योजनाएं, हर महीने हो रही कमाई
2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं ये योजनाएं, हर महीने हो रही कमाई
'मैं कभी हिंदी फिल्में नहीं करूंगा...', 'पुष्पा 2' के इवेंट में बोले अल्लू अर्जुन, जानें वजह
'मैं कभी हिंदी फिल्में नहीं करूंगा', अल्लू अर्जुन ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
200 रुपए के लिए की देश से गद्दारी! पाकिस्तानी एजेंट्स को दे रहा था खुफिया जानकारी, गुजरात ATS ने धर दबोचा
200 रुपए के लिए की देश से गद्दारी! पाकिस्तानी एजेंट्स को दे रहा था खुफिया जानकारी, गुजरात ATS ने धर दबोचा
Embed widget