(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, योगी की अपील- ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने की अपील की है.
लखनऊ. देश के अन्य राज्यों के साथ ही यूपी में भी कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे बड़े अभियान का आगाज हो गया है. प्रदेश में टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से महाभियान को सफल बनाने की अपील की है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी की "स्वस्थ भारत" के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है. सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं."
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की "स्वस्थ भारत" के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं।#LargestVaccineDrive
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
31 हजार 700 लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन यूपी में आज 31 हजार 700 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. टीकाकरण के लिए 317 केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है, जिसमें 8 सरकारी और 4 निजी अस्पताल शामिल हैं.
हर केंद्र पर 100-100 लोगों को लगेगी वैक्सीन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी. हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: