(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Booster Dose in UP: यूपी में हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू, सीएम योगी ने कही ये बात
Booster Dose in UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है.
Booster Dose in UP: पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से हेल्थ वर्कर्स और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज दिए जाने का एलान किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हेल्थ वर्कर्स से बूस्टर डोज लेने की अपील की है. सीएम योगी ने कू एप के जरिए ये बात कही.
सीएम योगी ने की बूस्टर डोज लगवाने की अपील
कोरोना जिस तरह से देश में पैर पसार रहा है उससे हेल्थ वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज बेहद जरुरी हो जाता है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कू एप के जरिए सभी से कोरोना का बूस्टर डोज लेने की अपील की. सीएम योगी आदित्यनाथ कू एप पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है. ’टीका जीत का’ लगवाकर ही जीवन व जीविका की सुरक्षा व कोरोना की पराजय सुनिश्चित की जा सकती है. टीका अवश्य लगवाएं.
बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं
नियमों के मुताबिक बूस्टर डोज के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं होगी, इसके लिए या तो आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपनी आईडी दिखाकर वैक्सीन ले सकते हैं या फिर कोविन एप पर जाकर तीसरी डोज के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. बूस्टर डोज में आपको वही वैक्सीन दी जाएंगी जो दो डोज आपको पहले दी गई हैं.
ये भी पढ़ें-