UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. वहीं आने वाले अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से महाकुंभ को देखते हुए लोगों से अपील भी की है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'प्रिय प्रदेश वासियो! प्रदेश में शीतलहर चल रही है. अपना और अपनों का ख्याल रखें. बच्चों, वृद्धजनों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करें. सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा, सुलभ जांच एवं दवाओं की सहज उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.'
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पधारने वाले पूज्य साधु-संतों, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के समुचित चिकित्सकीय सहायता हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया है. स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ के साथ ही आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है.'
अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए- सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है. सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है. ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए. जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो. आम आदमी को परेशान न होना पड़े. महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों. एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए.