लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रस्त बीएड की एक छात्रा की सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की है. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज के मछलीगांव की मधुलिका मिश्रा के पिता को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने उसके हृदय के वाल्व में समस्या का जिक्र किया जिसकी सर्जरी की जरूरत है.
पिता को लिखे पत्र में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेदांता अस्पताल के अनुमान के मुताबिक इस ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार कोष से 9.90 लाख रूपये मंजूर किये जा रहे हैं.
मधुलिका को है हृदय की बीमारी
बतादें कि मछलीगांव की मधुलिका मिश्रा हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. मधुलिका ने पीएम और सीएम से इलाज में मदद की गुहार लगाई थी. छात्रा ने बताया कि उसके पिता राकेश चंद्र मिश्र किसान हैं. मां की बचपन में ही मौत हो गई थी. साथ ही दो भाई भी हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ पिताजी के साथ खेती में सहयोग करते हैं.
मधुलिका ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाया तो पता चला कि दिल के दोनों वॉल्व खराब है. इसके बाद हम इलाज के लिए केजीएमयू और पीजीआई पहुंचे, लेकिन कोरोना की वजह से इलाज नहीं हो पाया. फिर मुझे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता के डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना होगा जिसमें 9 लाख 90 हजार रुपये का खर्चा आएगा.
ये भी पढें:
आज से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का सत्र, लागू रहेंगे विशेष नियम
योगी आदित्यनाथ ब्राम्हण विरोधी होते तो मैं सांसद न होता: रवि किशन