Yogi Adityanath Delhi Visit: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंच चुके हैं. दिल्ली में विश्राम के बाद सोमवार को सीएम शामली व रामपुर जाएंगे.
![Yogi Adityanath Delhi Visit: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी CM Yogi Adityanath arrives at the NDMC Convention Centre for BJP national executive meeting in Delhi Yogi Adityanath Delhi Visit: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/8845c580b1084a6b465e07fffc741154_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली ये बैठक NDMC कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो चुकी है. ये बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ खत्म होगी. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हैं. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी आज सुबह दिल्ली पहुंचे.
इस बैठक में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी शामिल होंगे. बीजपी के राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री जो बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का हिस्सा हैं. वे भी इस बैठक में उपस्थिति होंगे.
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/gsN2bWdoAb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, "कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, सभी राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में आमंत्रित नहीं किया गया है. नई दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में कुल 124 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष और विभिन्न राज्यों के अन्य वरिष्ठ नेता जो एनईसी का हिस्सा हैं वो इस बैठक में वर्चुअली तौर पर शामिल होंगे"
ये भी पढ़ें:
UP Election: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर जोरदार तंज, 'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा'
UP Election: BSP के दो पूर्व नेता करेंगे 'साइकिल की सवारी', अखिलेश यादव की पार्टी SP में आज होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)