यूपी सरकार के चार साल: सीएम योगी ने लिखा लेख, 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश'
यूपी की योगी सरकार ने अपने चार साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लेख लिखा है. इस लेख में उन्होंने यूपी में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया है.
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लेख लिखा है. इस लेख के जरिए उन्होंने इन चार सालों में किये गए विकास कार्यों को गिनाया है. योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने कैसे कोरोना संक्रमण को लेकर काम किया. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस के लिए ईज ऑफ डूइंग और जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सेवा करते चार साल कैसे बीते इसका क्षण भर भी भान ना हो सका. अब यह विश्वास और दृढ़ हो चला है कि साफ नीयत और नेक इरादे से किए गए प्रयास सफल अवश्य होते हैं.
"यूपी के कोरोना प्रबंध की वैश्विक संस्थाओं ने की सराहना" योगी ने लिखा कि कोविड 19 विभीषिका का एक साल बीत चुका है. मुझे याद आता है जनता कर्फ्यू का वह दिन जब कोरोना के गहराते संकट के बीच महामहिम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति महोदय ने फोन पर बातचीत कर मुझसे प्रदेश की तैयारी के संबंध में जानकारी ली थी. उन्हें चिंता थी कि कमजोर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, सघन जनघनत्व और बड़े क्षेत्रीय विस्तार वाला उत्तर प्रदेश इस महामारी का सामना कैसे करेगा? मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश इस आपदा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और हुआ भी यही. हमने अपने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'टेस्टिंग और ट्रेसिंग' के मंत्र को आत्मसात किया और सबके प्रयास से इसे व्यवहारिक धरातल पर उतारने की चुनौती में सफलता प्राप्त की. आज प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थाएं भी उत्तर प्रदेश की कोरोना प्रबंधन की सराहना कर रही हैं.
"4 साल में दिए 40 लाख परिवारों को आवास" योगी ने लिखा कि विकास की राह पर आगे बढ़ता हुआ यह वही उत्तर प्रदेश है जहां महज 4 साल में 40 लाख परिवारों को आवास मिला, 1 करोड़ 38 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला. हर गांव की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया तथा गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. आज हम सभी के निरन्तर प्रयास से अंतरराज्यीय संपर्क को सुदृढ़ किया गया है. पांच एक्सप्रेस वे विकास को रफ्तार देने के लिए तैयार हो रहे हैं. देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मतनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. हमें याद रखना होगा कि यह वही यूपी है जहां वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय मात्र 47,116 रुपये थी. आज 94,495 रुपये है. यह है परिवर्तन.
"निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी" उन्होंने आगे लिखा "बदलते वातावरण का परिणाम है कि आज निवेशकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश है. चार साल के भीतर 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की राष्ट्रीय रैंकिंग में12 पायदान ऊपर उठकर नम्बर दो पर आना कोई सरल कार्य नहीं था पर हमने यह कर दिखाया. यही नहीं व्यवसाय के साथ-साथ आज हमारी सरकार 'ईज ऑफ लिविंग' पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा है. वह देश को 5 ट्रिलियन यएस डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का महान लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
"किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास जारी" योगी ने ये भी कहा कि किसानों की लागत कम और आय बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं. किसानों को एमएसपी से अधिक मूल्य जहां मिले वहां बेचने के लिए स्वतंत्रता हासिल है. मंडियों को राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी प्लेटफॉर्म ई-नाम से जोड़ने की योजना प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लागू की जा रही है. प्रदेश सरकार ने दशकों से लंबित पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया है. किसान के प्रति यह हमारी प्रतिबद्धता ही है कि प्रदेश में अब तक 1.26 लाख करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया जा चुका है. हमारी सरकार ने बन्द चीनी मिलों को चलाने का कार्य किया. कोरोना कालखंड के दौरान 119 चीनी मिलें कार्य करती रहीं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. कृषक दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है और अब बटाईदार और किसान के परिजन भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे. किसानों की उम्मीद और खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और हम इस पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: