लखनऊ: कोरोना की वैक्सीन कब आएगी इसे लेकर फिलहाल अनुमान ही लगाया जा रहा है. लेकिन, योगी सरकार ने अभी से इसके आने को लेकर तैयारियों का जायजा लेने शुरू कर दिया है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और अधिकारियों साथ हुई बैठक में अचानक ये सवाल कर लिया कि अगर कोरोना की वैक्सीन आ जाए तो प्रदेश में उसे रखने, इस्तेमाल करने की क्या व्यवस्था है.


पूरी है तैयारी
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के अधिकारियों से पूछा कि अगर जल्द ही वैक्सीन आ जाती हैं तो उसे कैसे रखा जाएगा? कैसे जिलों में पहुंचेगी और इस्तेमाल होगी? इन सवालों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा वैक्सीन कभी भी आए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी जगह कोल्ड चेन की व्यवस्था है. कभी भी वैक्सीन आएगी तो उसके इस्तेमाल की भी पूरी प्लानिंग है.


बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि मौतों की संख्या भी रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. 15 सितंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई. वहीं, बात लखनऊ की करें तो ये शहर प्रदेश के साथ कोरोना की भी राजधानी बना हुआ हुआ है. सबसे ज्यादा केस, सर्वाधिक एक्टिव केस और सबसे ज्यादा मौतों के मामले लखनऊ आगे है.

प्रदेश में कोरोना के आकड़ों पर एक नजर


- प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 6337 नए मामले.
- लखनऊ में 24 घंटे में 869 नए कोरोना पॉजिटिव.
- प्रदेश में अब तक कुल 3,30,265 कोरोना पॉजिटिव.
- प्रदेश मे 67,002 पहुंची एक्टिव केस की संख्या.
- अब तक 2,58,573 दे चुके कोरोना को मात.
- 24 घंटे में 86 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
- प्रदेश में अब तक कुल 4,690 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
- प्रदेश के साथ कोरोना की भी राजधानी बना लखनऊ.
- लखनऊ में अब तक कुल 41,958 कोरोना पॉजिटिव जिनमे 9,577 एक्टिव केस.
- लखनऊ में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
- लखनऊ में अब तक 554 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
- प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में.
- टोटल केस के मामले में भी पहले नंबर पर लखनऊ.


यह भी पढ़ें:



नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


कोरोना काल में नहीं टूटेगी काशी की सदियों पुरानी परंपरा, इस बार वाराणसी में घर-घर होगी रामलीला