(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लव जिहाद पर सीएम योगी का केरल सरकार पर वार,कहा- 'यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर केरल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हमने लव जिहाद पर उत्तर प्रदेश में सख्त कानून बनाया लेकिन यहां की सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में 'लव जिहाद' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि, यहां की सरकार लव जिहाद के खिलाफ अब तक कोई कानून नहीं बना सकी है. वहीं, उन्होंने कहा कि, लेकिन हमारी सरकार ने यूपी में लव जिहाद पर कड़ा कानून बनाया है.
लव जिहाद पर केरल सरकार को घेरा
यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा कि, वर्ष 2009 में केरल की अदालत ने कहा था कि, लव जिहाद के जरिये इस राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का हिस्सा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार पर हमला करते हुये कहा कि, इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि, आज केरल को भाजपा की जरूरत है.
2009 में यहां की न्यायालय ने कहा था 'लव जिहाद' केरल राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का एक हिस्सा है। इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज भाजपा केरल की आवश्यक्ता है: उत्तर प्रदेश CM https://t.co/qe8ZxGLHsU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2021
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केरल के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
बीजेपी के ब्रांड हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे योगी आदित्यनाथ ने केरल के कासरगोड़ में अपने संबोधन के दौरान कहा कि, केरल में सीपीएम की सरकार हो या इससे पहले कांग्रेस की सरकार हो, इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा केरल में कुछ नहीं किया है. इनके द्वारा केरल की ज़मीन पर अराजकता, अव्यवस्था फैलाकर इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
सियासी मलहम लगाने के साथ राजनीति का संदेश, प्रियंका गांधी ने की निषाद समुदाय से मुलाकात