Haryana Assembly Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और विपक्ष पर भी हमलावर हैं. वहीं  कुरुक्षेत्र जिले की शाहाबाद विधानसभा में सीएम योगी ने चुनावी मंच से कहा कि यह नशे के जो कारोबारी हैं वो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं, यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, यह महिषासुर हैं.


वहीं सीएम योगी ने कहा कि माफिया प्रवृत्ति को कभी मत पनपने दीजिए. यह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को खराब करेगा, चाहे वह माइनिंग माफिया या पेट्रोल माफिया हो किसी भी माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए. हरियाणा तो खेल खिलाड़ियों की धरती है. ओलंपिक हो, एशियाड हो या कॉमनवेल्थ गेम्स सर्वाधिक मेडल देश के लिए हरियाणा का जवान लेकर आता है. इस रिकॉर्ड को बनाए रखिए.


इसके साथ ही हरियाणा के सफीदों विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा याद करिए 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी. जब मैं आया और पूछा कि ये कांवड़ यात्रा क्यों नहीं निकलती है तो लोगों ने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी होती है. फिर मैंने कहा जिनको परेशानी होती है घरों में रहें. लेकिन कांवड़ यात्रा के मार्ग में कोई बाधा पैदा करेगा तो हम कार्रवाई करेंगे.  


कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा- सीएम योगी


सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि लोगों को घंटे और शंख से परेशानी होती है. इस पर मैंने कहा जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें. कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा. 


माफिया का 'उपचार' केवल भाजपा- सीएम योगी


इसके साथ ही सीएम योगी ने हरियाणा के कलायत विधान सभा में कहा कि कांग्रेस, भगवान श्री राम और भगवान श्रीकृष्ण के कीर्तन को नाच-गाना कहती है. जिन्ह कें रही भावना जैसी, प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी. विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना को पूरा करने के लिए. सीएम योगी ने कहा माफिया का 'उपचार' केवल भाजपा है.


Watch: 'खटाखट कहने वाले पहले ही हो चुके सफाचट', हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी