UP Politics: 'अब्बा जान' का संबोधन करते हुए विरोधियों पर बरसे सीएम योगी, जनता को दी ये सौगात
UP Elections 2022: सीएम योगी ने कुशीनगर (Kushinagar) में कहा कि 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे. आज गरीबों का राशन कोई हज़म नहीं कर सकता है.
Yogi Adityanath in Kushinagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पूर्वांचल (Purvanchal) के दौरे पर हैं. चुनाव (Election) से पहले सीएम योगी विकास योजनाओं (Development Plans) को अमली जामा पहनाकर जनता को संदेश देना चाहते हैं. सीएम योगी जिलों में विकास कार्यों (Development Works) की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
कुशीनगर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "आज कुशीनगर में लगभग 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है."
आज गरीबों को राशन मिल रहा है, ये राशन क्या 2017 के पहले भी मिलता था? 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे। आज इन गरीबों का राशन कोई हज़म नहीं कर सकता। अगर हज़म करेगा तो वो जेल जाएगा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/UBAhpUCIjr pic.twitter.com/JrCFfDmVZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2021
विरोधियों पर साधा निशाना
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आज गरीबों को राशन मिल रहा है, ये राशन क्या 2017 के पहले भी मिलता था? 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे. आज इन गरीबों का राशन कोई हज़म नहीं कर सकता. अगर हज़म करेगा तो वो जेल जाएगा.''
ये भी पढ़ें: