UP News: लोकसभा चुनाव से पहले मथुरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी. उन्होंने 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर करारा वार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भूख से तड़प रहा है. भारत के खिलाफ साजिश रचनेवाला करनी का फल भुगत रहा है. उन्होंने दावा किया कि 2027 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक ताकत बनने वाला है. आज मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है.
'2024 में मोदी को फिर से पीएम बनाने का किया आह्वान'
कभी भारत के पीएम को अमेरिका जैसे ताकतवर देश पूछते नहीं थे. आज मोदी को देखने के लिए हजारों की भीड़ लगती है. ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत वैश्विक ताकत दिखा रहा है. 140 करोड़ जनता का विकास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने 2024 में फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने जनता के सामने विकास कार्यों को रखा. उन्होंने मोदी सरकार के नौ साल को बेमिसाल बताते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर थे सीएम योगी आदित्यनाथ
सभास्थल पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और श्रीकांत शर्मा सहित कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी. कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा अर्चना की और लाइट एंड साउंड शो भी देखा. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन और परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर थे. रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन था.
UP News: बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी की शादी पर खड़े किए सवाल, लालू यादव पर भी ली चुटकी