राहुल गांधी ने कहा-'मुझे यूपी का आम पसंद नहीं', सीएम योगी ने पलटवार कर कही ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यूपी के सीएम योगी भड़के हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया. दरअसल राहुल ने आम की पसंद को लेकर बयान दिया था.
![राहुल गांधी ने कहा-'मुझे यूपी का आम पसंद नहीं', सीएम योगी ने पलटवार कर कही ये बड़ी बात CM Yogi Adityanath attack Rahul Gandhi on statement on Mango राहुल गांधी ने कहा-'मुझे यूपी का आम पसंद नहीं', सीएम योगी ने पलटवार कर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/20f0dfcad12224fbeb877624e335e330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आम को लेकर दिये बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जी आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है. मुख्यमंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस बयान को लेकर आंड़े हाथों लिया है.
राहुल गांधी का बयान
आपको बता दें कि, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे और इसी दौरान उनसे किसी ने आम की पसंद को लेकर सवाल किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे उत्तर प्रदेश का आम पसंद नहीं है, मुझे आंध्र प्रदेश का आम पसंद है. इसके अलावा उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, लंगड़ा फिर भी ठीक है, लेकिन दशहरी मेरे लिए काफी मीठा है. इस बयान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
श्री @RahulGandhi जी, आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 23, 2021
आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया।
लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का 'स्वाद' एक है। pic.twitter.com/VMtiyNtnCY
सीएम योगी का पलटवार
इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हमला किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है. आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है. आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया. लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का 'स्वाद' एक है'.
ये भी पढ़ें.
यूपी में इन 11 राज्यों से आने वालों पर होगी कड़ी नजर, दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)