Gonda News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार (14 मार्च) को गोंडा पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने 1689.46 करोड़ की 422 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि आज राम भक्तों पर पुष्पों की वर्षा हो रही है गोलियों की नहीं. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें आपके वोट को आपके खिलाफ प्रयोग करती थीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके एक वोट ने देश की तकदीर को बदल दिया. पहले आप जिन लोगों को वोट देते थे, उन्हें राम के नाम से भय होता था. राम का नाम लेने में संकोच होता था. आपका पर्व-त्योहार आता था तो वे कर्फ्यू लगा देते थे,अराजकता फैलाते थे और आस्था पर प्रहार करते थे. आपके वोट को आपके खिलाफ प्रयोग करते थे. सुरक्षा व नौजवानों के रोजगार में सेंध लगाते थे. किसानों की खुशहाली को रौंदते थे और व्यापारियों के यहां डकैती डलवाते थे. लेकिन आज बेटी और व्यापारी सुरक्षित हैं.
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो आस्था का सम्मान है. आज सुबह ही लखनऊ में 100 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया है. यूपी के नौजवान नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अग्रणी सेवा में जा रहे हैं, क्योंकि सरकार संवेदनशील तरीके से उनके विकास के लिए कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह थॉमसन इंटर कॉलेज ग्राउंड में 1689.46 करोड़ की 422 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इसके साथ ही स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया और देवी बख्श सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम करने की घोषणा की. सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, प्रमाण पत्र आदि वितरित किया.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूरा गोंडा अयोध्या दर्शन करने चला गया है, पैदल भी चुपचाप चले गए होंगे. आपको कौन रोकने वाला है, बीच में सरयू मैया हैं. इस पार से उस पार चले गए तो कोई पूछेगा भी नहीं. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का सर्वाधिक लाभ गोंडा को मिल रहा है, सारा विकास इधर आ रहा है. अच्छी सरकारें आती हैं तो गरीबों का कल्याण होता है. विकास और आस्था को ऐसे ही सम्मान होता था. राम मंदिर लोगों के लिए सपना था, कभी राम के नाम पर डंडे बरसते थे और गोलियां चलती थीं पर आज सबके मुंह से जय श्रीराम की बोली निकलती है. आज रामभक्तों पर गोली नहीं, पुष्पवर्षा हो रही है. 22 जनवरी को श्रीरामलला विराजमान कार्यक्रम को पीएम बढ़ाकर पांच सदी का इंतजार समाप्त कर रहे थे तब हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हो रही थी.
देश बदल चुका है, हम नए भारत में रह रहे हैं- सीएम योगी
सीएम ने कहा कि हमारा देश बदल चुका है, हम नए भारत में रह रहे हैं. जिसने दुनिया में 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया है. देश सुरक्षा व समृद्धि के नित नए प्रतिमान को गढ़ता हुआ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल दीजिए, भारत उनके नेतृत्व में तीसरी बड़ा अर्थव्यवस्था बनेगा. प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि हमारा संकल्प विकसित भारत होना चाहिए. विकसित भारत के लिए विकसित उप्र और विकसित उप्र के लिए विकसित गोंडा भी आवश्यक है. विकसित गोंडा के लिए यहां की सड़कों को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है. विकसित भारत के लिए गोंडा में मेडिकल कॉलेज दिया गया है.
सीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए आजादी के बाद डबल इंजन सरकार ने वनटांगिया समुदाय को पहली बार न्याय दिया. विकसित भारत के लिए बाढ़ की परियोजनाओं को पूरा करने आए हैं. चार दशक से लंबित सरयू नगर राष्ट्रीय परियोजना को पूरा करने का काम हुआ है. कोई सोचता था कि श्रावस्ती वायुसेवा से जुड़ेगा. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है. अयोध्या से गोंडा को फोरलेन की कनेक्टिविटी से जोड़ने की कार्रवाई हो रही है. 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर 8000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.
देवी बख्श सिंह के नाम पर होगा गोंडा मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी
सीएम ने घोषणा की कि 1857 के जिस योद्धा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने गोंडा में मोर्चा संभाला था, उन देवी बख्श सिंह के नाम पर गोंडा मेडिकल कॉलेज का नाम होगा. कॉलेज में उनकी प्रतिमा लगेगी, साल 1857 का उनका इतिहास लिखा जाएगा. आजादी के नायकों व भारत मां की सेवा करने वालों को भारत सम्मान देगा. इनके नाम पर मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक, कॉलेज, हाइवे-एक्सप्रेसवे आदि होंगे. उन्हें सम्मानित कर भावी पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त करती रहेगी.
गोंडा को स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करो- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले गोंडा की स्थिति क्या थी. 2015-16 का सर्वे आया था तो गोंडा सबसे गंदा शहर था, तब मैंने प्रतीक भूषण से कहा था कि जनता ने आशीर्वाद दिया है. विधायक बने हैं तो गोंडा को स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करो. उन्होंने प्रयास किया आज गोंडा स्वच्छ हो गया. यहां के जनप्रतिनिधि विकास के लिए बात करने आते हैं. यह लोग मुझे घर का व्यक्ति मानते हैं और गोंडा के विकास के लिए झगड़ा करते हैं. गोंडा और देवीपाटन कमिश्नरी में विकास कार्यों में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी.
फिर एक बार-मोदी सरकार- सीएम योगी
सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो क्या रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो पाता. आपकी आस्था को डबल इंजन की भाजपा सरकार सम्मान दे रही है. पूरे देश में एक ही आवाज है, फिर एक बार-मोदी सरकार. सीएम ने विश्वास जताया कि देश की आवाज के साथ गोंडा की आवाज भी मोदी सरकार के संकल्प के साथ बढ़ेगी.