गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- समाजवादी पार्टी दरिंदों का एक गैंग
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होनें विपक्ष पर हमला बोलेते हुए समाजवादी पार्टी को दरिंदों को गैंग बता दिया.
UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद दौरे के दौरान विपक्ष पर आक्रामक नजर आएं. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलेते हुए कहा कि, 'जितने में दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पकड़े जा रहे हैं. सभी के संबंध समाजवादी पार्टी सै है.' 'समाजवादी पार्टी इन दरिंदों का एक गैंग बन चुका है. अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा गरीब निषाद बेटी के साथ किया गया व्यवहार समाजवादी पार्टी की पहचान बन चुकी है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि, ' डबल इंजन की सरकार समाजवादी पार्टी के इस मॉडल को ध्वस्त करेगी. बेटियों की सुरक्षा में इनके द्वारा जो बैरियर लगाकर अव्यवस्था पैदा करने के प्रयास हो रहा है, उसे एक झटके में उखाड़ने का काम करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की बड़ाई करते हुए मंच से प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार युवाओं के लिए युवा उद्यमी योजना ला रही है. इसके अंतर्गत प्रदेश के दस लाख युवाओं को अगले कुछ वर्षों के अंदर के पहले चरण 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख का ब्याज मुक्त ऋण सरकार युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए देगी. मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज सिर्फ युवा ही स्मार्ट नहीं है बल्कि सिटी भी स्मार्ट दिख रही है.
सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि, दस वर्ष पहले जिस गाजियाबाद में गंदगी का अंबार हुआ करता था. माफियाओं के सामने तत्कालीन सरकारें नाक रगड़ा करती थी. कांवड़ यात्रा में मार्ग में ये लोग बैरियर लगाते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्हें न देश की चिंता है और न ही समाज की चिंता है. इन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है. ये अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय जो उत्तर प्रदेश, देश के विकास में बैरियर माना जाता था. आज वही उत्तर प्रदेश, देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आगे कहा कि, हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं. AIIMS की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं.