(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केरल के त्रिवेंद्रम में दिए एक बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला है. योगी ने राहुल पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी की ओर से केरल में दिए गए एक बयान को लेकर योगी ने मंगलवार रात ट्वीट कर राहुल पर हमला बोला. योगी ने राहुल को घेरते हुए कहा कि विभानजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है.
दरअसल, राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आना मेरे लिए नया था, मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और मुद्दों को विस्तार से जानते हैं.
राहुल के इस बयान के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा, "श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं."
श्रीमान राहुल जी,
सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं। विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2021
योगी ने एक और ट्वीट कर राहुल को आड़े हाथ लिया. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, "श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्र पुरुष है' कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें. भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा. भारत माता की जय"
स्मृति ईरानी बोलीं- एसहान फरामोश! केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी राहुल गांधी पर हमला करने से नहीं चूकीं. उन्होंने राहुल को एहसान फरामोश कह डाला. स्मृति ने ट्वीट कर कहा, "इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना."श्रीमान राहुल जी,
श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है' कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा। भारत माता की जय — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2021
एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है - थोथा चना बाजे घना। https://t.co/3jsNYn6IPq
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 23, 2021
ये भी पढ़ें: