'सपा-कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी', रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के सीएम योगी
UP Lok Sabha Election 2024: सपा नेता रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने और श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 मई) को चुनाव प्रचार पर जाने से पूर्व अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस, सपा, राजद समेत इंडी गठबंधन के तमाम दल रहे. सपा नेता रामगोपाल यादव और राजद प्रमुख लालू यादव के बयानों पर भी उन्होंने खूब निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी है. 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'.
सीएम योगी ने कहा कि यह राम भक्तों पर गोली चलाने, श्रीराम के अस्तित्व को नकारने और मर्यादा प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले लोग हैं. यह भारत की आस्था, भारत के राष्ट्रनायकों का सम्मान कर सकें, आजादी के आंदोलन में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा का भाव रख सकें. इन लोगों से ऐसी उम्मीद करना बेमानी है.
विपक्ष पर सीएम योगी का वार
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, डीएमके, राजद, नेशनल कॉन्फ्रेंस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. यह लोग हमेशा से अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं. इनकी भावनाएं हिंदुओं और भारत की आस्था के विरोध में रहती हैं. इनका चरित्र तुष्टिकरण की नीति को पोषित करने वाला है. यह आतंकवाद समर्थक और मर्यादा पुरुषोत्तमश्रीराम के आदर्शों के विपरीत आचरण करते रहे हैं. ऐसे लोगों से इससे अधिक उम्मीद नहीं की जा सकती है, लेकिन यह लोग जान लें कि ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने का मतलब- विनाश काले, विपरीत बुद्धि. इनका वास्तविक चरित्र जनता-जनार्दन समझ रही है.
राम मंदिर पर विवादित बयान को लेकर भड़के सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा क कांग्रेस और इंडी गठबंधन से जुड़े लोगों ने शुरू से प्रयास किया कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में माननीय न्यायालय से फैसला न आने पाए. यह लोग बैरियर बनकर रोड़े अटकाते थे. जब मामला सुप्रीम कोर्ट में गया, तब 7-8 वर्षों तक इन लोगों ने कुछ नहीं होने दिया, पर जब पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र, फिर राज्य में सरकार बनी तो इस प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया गया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ. देश और दुनिया का कोटि-कोटि श्रद्धालु आकर श्रद्धा व्यक्त करते हुए नई अयोध्या का दर्शन कर रहा है.
सीएम योगी का पलटवार
सीएम योगी ने कहा कि रामगोपाल यादव का बयान सपा और कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन की वास्तविकता को प्रदर्शित करता है. यह लोग वोट बैंक के लिए न केवल भारत की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने का काम कर रहे हैं. इतिहास गवाह है कि जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी है, उसकी दुर्गति हुई है. रामगोपाल यादव का बयान सनातन आस्था के साथ खिलवाड़, कोटि-कोटि राम भक्तों का अपमान है. जिन लोगों ने पूरा जीवन राम मंदिर के लिए समर्पित किया है, उनकी आस्था पर कुठाराघात है. भारतीय समाज इसे कतई स्वीकार नहीं कर सकता. इनका बयान चिढ़ाने वाला है. तुष्टिकरण की नीति पर चलकर वोट बैंक को बचाए रखने की कवायद की जा रही है. ऐसे बयानों से इनकी वास्तविकता साफ झलक रही है.
क्या कहा था रामगोपाल यादव ने ?
रामगोपाल यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए राम मंदिर पर टिप्पणी की थी और कहा था "वो मंदिर बेकार का है. मंदिर ऐसे नहीं बनते. राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है. वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं बनाया गया है. "
ये भी पढ़ें: रामगोपाल यादव के बयान पर बहू अपर्णा यादव का पलटवार, कहा- 'उन्हें वास्तु की जानकारी...'