लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान आंदोलन को लेकर विरोधी दलों के खिलाफ लगातार मुखर हैं. सोमवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के भारत बंद का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. वहीं, शाम को भी उन्होंने लगातार ट्वीट कर तमाम नेताओं को आड़े हाथ लिया. योगी ने विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी करारा वार किया. योगी ने ट्वीट कर मुलायम के बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.


योगी ने ट्वीट कर कहा, "श्री मुलायम सिंह जी ने 2019 में कृषि से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी में एपीएमसी मॉडल एक्ट में संशोधन को "किसान हितैषी" बताते हुए उसका समर्थन किया था. फिर आज यह राजनीतिक दल भारत बंद का समर्थन किस मुंह से कर रहे हैं, इसका जवाब इन्हें देश की जनता को देना होगा."





योगी ने एक और ट्वीट कर कहा कि आज भारत बंद का समर्थन कर अराजकता फैलाने वाले कांग्रेस समेत अनेक दल यह बताएं कि वर्ष 2010-11 के दौरान जिस यूपीए सरकार ने APMC एक्ट में व्यापक संशोधन की वकालत की थी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इससे संबंधित पत्र लिखे थे, आखिर उस समय उन्होंने यूपीए सरकार का समर्थन क्यों किया था?





कांग्रेस किसानों को अपना हथियार बना रही- योगी
इसके अलावा आज पीसी में सीएम ने कहा कि  केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षो में किसानों की भलाई के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दल किसानों को अपना हथियार बना रहे हैं. कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में भी एपीएमसी एक्ट लाने की बात कही थी. यूपीए शासन के दौरान सभी पार्टियों ने एपीएमसी एक्ट को लागू करने का समर्थन किया था पर अब वो इसका विरोध कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



योगी आदित्यनाथ बोले- किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहे विरोधी दल


यूपी: IPS अमिताभ ठाकुर की चिट्ठी, UP PCS परीक्षा में क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगे जाने पर जताया ऐतराज