लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है. साल 1950 में आज ही के दिन अस्तित्व में आया यूपी 70 साल का हो गया है. देश के सबसे बड़े राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि "मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों."


सीएम योगी ने स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा भी लिया. सूबे की योगी सरकार इस बार हर जिले में स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है. सूबे में तीन दिन तक यूपी स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राज्य के अलग-अलग जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.





जानें- क्यों इसी तारीख को मनाया जाता है यूपी दिवस
यूपी दिवस इसी तारीख को मनाया जाना है इसके पीछे एक कारण है. 24 जनवरी 1950 से पहले यह राज्य यूनाइटेड प्रॉविंग के नाम से पहचाना जाता था. 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को उसका नाम मिला. यह 1 अप्रैल 1937 को ब्रिटिश शासन के दौरान इसे संयुक्त प्रांत आगरा और अवध के रूप में स्थापित किया गया था. ब्रिटिश शासनकाल में इसे यूनाइटेड प्रॉविंस कहा जाता था जो कि 24 जनवरी 1950 में बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया.


ये भी पढ़ें:



UP स्थापना दिवस आज: क्या है राज्य का इतिहास, क्यों अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है?


BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- 'कांग्रेस ने करवाई सुभाष चंद्र बोस की हत्या, नेहरू-गांधी से ज्यादा लोकप्रिय थे'