Ayodhya News: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, रामानुजाचार्य की मूर्ति का उद्घाटन और दीपोत्सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे. सीएम योगी अपने अयोध्या दौरे के दौरान रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे. रामानुजाचार्य की मूर्ति की स्थापना राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Mandir) (अम्मा जी के मंदिर) में होगी. इस दौरान सीएम करीब एक घंटे तक अम्मा जी के मंदिर में रहेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10:40 बजे के करीब अयोध्या पहुंचें. इसके बाद वे राम नगरी अयोध्या में पहली बार संत रामानुजाचार्य के जयंती पर चार फुट की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. यह प्रतिमा अयोध्या के गोलाघाट के ऋणमोचन घाट क्षेत्र स्थित 120 वर्ष पुराने अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित की गई है. इस उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ ही अयोध्या के साधु संत भी मौजूद होंगे. ये मंदिर राम जन्मभूमि से महज एक किमी उत्तर दिशा में है. ये मंदिर दक्षिण शैली बना हुआ है. जहां संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती को उत्सव के साथ मनाया जाएगा.
Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
दीपोत्सव के लिए समीक्षा बैठक
मंदिर में दक्षिण शैली के पूजा विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ आयोजन प्रारंभ होगा. तीन दिवसीय आयोजन में 12 अक्टूबर को रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे. दरअसल, सीएम योगी करीब चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. इसके अलावा अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे में दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे.
बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही अयोध्या में हर साल दीपोत्सव के लिए खास तैयारी की जाती है. इस बार भी दीपोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि राम की पैड़ी में इस बार 16 लाख से अधिक दीप जलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर अब राम की पैड़ी में दीयों को जुटाए जाने का काम भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-