Ram Mandir News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के किए दर्शन, राम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा
CM Yogi Ayodhya Visit: अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया. उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना और इसके बाद वह जन्मभूमि के कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए.
Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां पहुंचने पर रामकथा पार्क में उनका स्वागत किया गया. वहां से मुख्यमंत्री सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और उन्होंने संकट मोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया. फिर वह सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे, वहां भी उन्होंने ने मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा-अर्चना की. एक बयान के मुताबिक शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम श्री राम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया. यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना और इसके बाद वह जन्मभूमि के कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए. इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.
सीएम योगी के दौरे को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पोस्ट कर लिखा-"आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये, व मंदिर निर्माण कार्य स्थल का अवलोकन किया." अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हैं. हाल ही में राम मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें नक्काशी वाली छतों को दिखाया गया था. जिसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर किया गया था.
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये, व मंदिर निर्माण कार्य स्थल का अवलोकन किया। pic.twitter.com/J1ZGcYBzKZ
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) October 21, 2023
अयोध्या के पुजारियों के वेतन में हुई वृद्धि
हाल ही में अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ वहां के पुजारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर रामलला के प्रधान अर्चक सहित अन्य पुजारी के वेतन में वृद्धि कर दी गई है. इसे लेकर प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को धन्यवाद दिया है.