CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दिगंबर अखाड़ा के महंत स्वर्गीय रामचंद्र परमहंस दास की 19वीं पुण्यतिथि में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आए. तय कार्यक्रम से एक घंटा पहले पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सरयू किनारे गुरुसखा रामचन्द्र परमहंस दास की समाधि पर नमन किया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन भी किया. दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने दिगंबर अखाड़ा पहुंचे. उन्होंने अयोध्या की विकास योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली.
योजनाओं को लागू करने में देरी पर सीएम योगी नाराज
योजनाओं को लागू करने में देरी होने पर अधिकारियों की क्लास लगा दी और तय समय पर पूरा करने की चेतावनी दी. उन्होंने अयोध्या के विकास योजनाओं का पैसा दूसरे में खर्च किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के साथ सबका साथ सबका विकास का काम करनेवाला योगी आदित्यनाथ जी महाराज हैं.
कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों को पेट में तकलीफ हो सकती है लेकिन राष्ट्रवादियों को योगी जी की कार्यशैली से कोई तकलीफ नहीं होती है. योगी जी को बहुत-बहुत साधुवाद बहुत-बहुत धन्यवाद. पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ संत रामविलासदास वेदांती ने बताया कि योगी जी ने बार-बार कहा कि अयोध्या में विकास के लिए मिले पैसे का सदुपयोग होना चाहिए. योगी जी ने अधिकारियों को नसीहत दी कि सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. किसी भी तीर्थ यात्री को तकलीफ ना होने पाए. जाम से लोगों को बचाने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि सीएम योगी ने अधिकारियों को दूसरे रूप से डांटा था.
UP: मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए TET होगा अनिवार्य, प्रस्ताव तैयार कर रही सरकार