UP News: सबसे ज्यादा समय तक यूपी के सीएम रहने वाले बने योगी आदित्यनाथ, बनाया ये नया रिकॉर्ड
Uttar Pradesh: सपा प्रमुख अखिलेश यादव 5 साल 4 दिन तक यूपी के सीएम रहे हैं. बसपा प्रमुख मायावती लगातार 4 साल 307 दिन यूपी की सीएम रही हैं. मुलायम सिंह यादव 3 साल 257 दिन तक सीएम रहे हैं.
![UP News: सबसे ज्यादा समय तक यूपी के सीएम रहने वाले बने योगी आदित्यनाथ, बनाया ये नया रिकॉर्ड CM Yogi Adityanath became longest serving Chief Minister of Uttar Pradesh and made record UP News: सबसे ज्यादा समय तक यूपी के सीएम रहने वाले बने योगी आदित्यनाथ, बनाया ये नया रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/764807b52470d38f90038b8e6b386ea61677736062431486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नया इतिहास रच दिया है. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे लगातार सबसे ज्यादा समय तक यूपी के सीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले बन गए हैं. उनके नाम पर यूपी में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. योगी आदित्यनाथ बीते पांच साल और 347 दिन से लगातार यूपी के सीएम हैं. बता दें कि इसके पहले कांग्रेस शासन में डॉक्टर संपूर्णानंद पांच साल 345 दिन तक लगातार यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे. वे 18 दिसंबर 1954 से 6 दिसंबर 1960 तक लगातार यूपी के सीएम रहे थे. योगी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गातार 5 साल 4 दिन तक यूपी के सीएम रहे हैं. बसपा प्रमुख मायावती लगातार 4 साल 307 दिन यूपी की सीएम रही हैं. मायावती चार बार प्रदेश की सीएम बनी हैं. मुलायम सिंह यादव लगातार 3 साल 257 दिन तक सीएम रहे हैं.
लगातार दूसरी बार बनायी सरकार
बता दें कि सीएम योगी यूपी में ऐसे नेताओं में हैं जिनके नेतृ्त्व में किसी एक पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार सत्ता में आई और वे दोबारा सीएम बने. योगी बीजेपी के प्रदेश के ऐसे सीएम हैं जो लगातार पांच साल तक सत्ता संभाल चुके हैं. इसके पहले कोई भी बीजेपी नेता लगातार पांच साल तक यूपी का सीएम नहीं रहा है. योगी के अलावा गोविंद बल्लभ पंत, मायावती और अखिलेश यादव ही लगातार पांच साल तक यूपी के सीएम रहे हैं. दूसरा कोई नेता पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है.
कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के बाद योगी दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में किसी एक पार्टी ने प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाई है. 37 साल पहले तिवारी ने दोबारा अपनी सरकार बनाई थी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके बाद दूसरी बार उन्होंने 25 मार्च 2022 को सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके पहले वे गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे.
UP Politics: 3 साल तक BJP के संपर्क में थे शिवपाल सिंह यादव, सीएम योगी के सामने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)